Saturday, November 23, 2024 at 2:25 AM

अक्षय तृतीया से पहले सोने-चांदी के दाम में दिखी बड़ी गिरावट, यहाँ देखिए नया भाव

अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है.मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून वायदा सोने के भाव में 1.20 फीसदी प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. सोने की तरह चांदी में भी नरमी है.

एमसीएक्स पर मई वायदा चांदी की कीमत 1.26 फीसदी प्रति किलोग्राम फिसल गई है. आपको बता दें कि इस साल 3 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. इस शुभ अवसर पर सोना और कीमत धातु खरीदने की परंपरा है.

 सोमवार को स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी गिरकर 1,888.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 1.3 फीसदी लुढ़कर 1,668.90 डॉलर प्रति औंस हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय तृतीया से पहले सोने और चांदी के बेस इंपोर्ट प्राइस में कटौती हुई है. गोल्ड बेस इम्पोर्ट प्राइस में 23 डॉलर प्रति 10 ग्राम की कटौती हुई है, जबकि चांदी की बेस इम्पोर्ट प्राइस में 50 डॉलर प्रति किग्रा की कटौती हुई.

गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण 32 नए जिलों में शुरू हो रहा है. नियम 20, 23 और 24 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी पर लागू होगा. इन जिलों में असेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर्स (AHC) शुरू किया गया है.

 

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …