टीवी के चर्चित एक्स कपल्स अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय का गाना ‘नी तू बार-बार’ अब रिलीज हो गया है। दोनों के गाने को लेकर पिछले काफी समय से काफी बज बना हुआ था। ब्रेकअप के बाद एक बार फिर से दोनों ने एक दूसरे के साथ काम किया है। यही वजह रही दोनों के वीडियो को देखने के बाद दोनों के फैंस काफी इमोशनल हो गए। गाने में दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है।

क्या है गाने की कहानी?
इस गाने में दिखाया गया है कि अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन उनके प्यार को घरवालों की मंजूरी नहीं है। ईशा अभिषेक से कहती हैं कि वो उसे भुला दे क्योंकि पापा कभी उनकी शादी के लिए नहीं मानेंगे। हालांकि अभिषेक कभी भी ईशा को भुला नहीं पाता। वो ईशा के साथ बिताए हर एक पल को याद करता है। उधर किसी और से ईशा की शादी उसके परिवार वाले तय कर देते हैं और मजबूरी में उसे भी शादी के लिए हां करनी पड़ती है।

गाने की हो गई हेप्पी एंडिंग
अभिषेक और ईशा के इस गाने में आखिर में हेप्पी एंडिंग दिखाई गई है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं। उनका कहना है कि चलो रियल में ना सही लेकिन गाने में तो दोनों आखिर में एक दूसरे के साथ आ ही जाते हैं। इस गाने को देखने के बाद कई सारे लोगों के अच्छे और पॉजिटिव रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं।