ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म ‘वॉर 2’ की रिलीज को कुछ दिन बाकी बचे हैं। दर्शक उत्साहित हैं। फिल्म सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार कर रही है। फिल्म के फाइनल रनटाइम को लेकर भी अपडेट आया है। इसकी अवधि तीन घंटे से कम होगी।
‘वॉर’ की तर्ज पर मिलेगा सर्टिफिकेट
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ के सर्टिफिकेशन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है। इसके मुताबिक इस फिल्म को ‘U/A16+’ रेटिंग मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। मगर, इस बात की पूरी संभावना है कि फिल्म को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ की तर्ज पर ही सर्टिफिकेशन मिल जाएगा।
इतनी होगी फिल्म की अवधि
वायरल पोस्ट में फिल्म के रनटाइम को लेकर भी जिक्र है। इस फिल्म की अवधि दो घंटे 53 मिनट होगी। हालांकि, पिछली कुछ रिपोर्ट्स में ऐसे संकेत दिए गए कि यह फिल्म तीन घंटे अवधि की होगी। फिल्म ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। इसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी हैं। यह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है।
मेगा बजट फिल्म है ‘वॉर 2’
फिल्म अगले सप्ताह 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उम्मीद है कि जल्द ही इसे सीबीएफसी से फाइनल सर्टिफिकेशन मिल जाएगा। ‘वॉर 2’ में ऋतिक एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। वे नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे। यह YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। इसकी लागत करीब 400 करोड़ रुपये है।