मानसून का मौसम है, ऐसे में हर किसी का जीवन बारिश की वजह से प्रभावित हो रहा है। इस बारिश और उमस के मौसम में दिक्कत उन लोगों के सामने आती है, जो प्रतिदिन मेकअप करके बाहर निकलते हैं। क्योंकि अगर मेकअप सही से न किया जाए तो ये बारिश में बहकर आपके लुक को बिगाड़ सकता है।
ऐसे में बारिश के मौसम में मेकअप करना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है। लेकिन कुछ स्मार्ट टिप्स फॉलो करके आप इस मौसम में भी ताज़ा और फ्रेश लुक बना सकती हैं। तो आइए आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताते हैं, ताकि बारिश के मौसम में भी आपका मेकअप चेहरे को खराब न कर पाएं।
सबसे पहले स्किन को तैयार करें
यदि आप चाहते हैं कि आपका मेकअप बारिश में खराब न हो, तो सबसे पहले अपनी स्किन को तैयार करें। इसके लिए सबसे पहले बर्फ को कपड़े में लपेटकर चेहरे की सिकाई करें। इसके बाद चेहरे को फेसवॉश से साफ करें। इसके लिए किसी अच्छे फेसवॉश का इस्तेमाल करें। चेहरा धोने के बाद किसी अच्छी क्वालिटी के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
अब लगाएं प्राइमर
यदि आप मेकअप से पहले स्किन पर प्राइमर का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपके चेहरे पर मेकअप अच्छी तरह टिकेगा और सेट होगा। यदि आपके पास प्राइमर नहीं है तो आप एलोवेरा जेल भी प्राइमर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी आपका चेहरा सही से सेट होता है।
कैसा फाउंडेशन इस्तेमाल करें
चेहरा सेट करने के बाद बारी आती है फाउंडेशन इस्तेमाल करने की तो ध्यान रखें कि बारिश के मौसम में लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन से बचें। इस मौसम में आपको पाउडर बेस्ट फाउंडेशन इस्तेमाल करना है। अगर ये नहीं है तो सिर्फ बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें। बीबी क्रीम ज्यादा हैवी नहीं होती है, इसलिए ये देर तक टिकती है। ध्यान रखें ये कि ये वाटरप्रूफ होना चाहिए।
वॉटरप्रूफ काजल और मस्कारा लगाएं
आजकल बाजार में स्मज-प्रूफ काजल और वॉटरप्रूफ मस्कारा आसानी से मिल जाते हैं। ऐसे में बारिश के मौसम में हमेशा स्मज-प्रूफ काजल और वॉटरप्रूफ मस्कारा ही इस्तेमाल करें। ये बारिश के मौसम में भीगेगा नहीं।
लिपस्टिक हो मैट
बारिश के मौसम में कभी भी ग्लॉसी लिपस्टिक कभी न लगाएं। ये आपके लुक को खराब कर सकती हैं। ऐसे में इस मौसम में हमेशा लिक्विड मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। ये लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकती है और बारिश में भी खराब नहीं होती। ये देखने में भी अच्छी लगती है।
मेकअप फिक्सर है सबसे बेस्ट
इस मौसम में मेकअप फिक्सर को अपना दोस्त बनाएं। ध्यान रखें कि मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए मेकअप फिक्सर सबसे बेस्ट माना जाता है। इससे मेकअप लंबे समय तक टिकता है। तो इसलिए अपने पास मेकअप फिक्सर हमेशा रखें।