Thursday, April 18, 2024 at 1:02 PM

मुख्तार अंसारी से हैं पिस्टल सप्लायर विक्रम के कनेक्शन, गोपनीय सूचना मिलते ही छानबीन में लगी पुलिस

आगरा के थाना लोहामंडी पुलिस की गिरफ्त में आए पिस्टल सप्लायर विक्रम का पूर्व का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस को गोपनीय सूचना जरूर मिली है कि उसका वर्ष 2011 में पकड़े गए मुख्तार अंसारी के गुर्गों के साथ कनेक्शन रहा है।

लोहामंडी पुलिस ने  जीआईसी मैदान से गैलाना निवासी विक्रम को गिरफ्तार किया था। उसके पास पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए थे। पूछताछ में पुलिस को विक्रम ने बताया कि वह खंदौली निवासी जितेंद्र को पिस्टल की आपूर्ति करने आया था। पिस्टल उसने गैलाना निवासी पवन से खरीदी थी। 15 हजार की पिस्टल को वह 25 हजार में बेचता है।

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि वर्ष 2011 में बाहुबली मुख्तार अंसारी को केंद्रीय जेल आगरा से दिल्ली कोर्ट पेशी पर ले जाया जा रहा था।

तब एक आरोपी विक्रम भी पकड़ा गया था। उसने पिता का नाम श्रीराम लिखाया था। सूचना दी गई है कि पिस्टल के साथ पकड़ा विक्रम वही है। इस पर थाना सिकंदरा पुलिस से जानकारी जुटाई गई।

Check Also

द्वारका में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली; दो कारतूस बरामद

द्वारका जिला के छावला एरिया में मंगलवार सुबह बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। …