Sunday, November 24, 2024 at 9:39 AM

थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे से आज राजनाथ सिंह ने की मुलाकात, आगामी रणनीति पर हुई चर्चा

नवनियुक्त थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान दोनों के बीच आगामी रणनीति को लेकर अहम बातचीत हुई।

जनरल मनोज पांडे ने पूर्व सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे की जगह ली है। वह कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं, जो सेना प्रमुख का पद संभाल रहे हैं। थल सेना अध्यक्ष बनने के बाद जनरल मनोज पांडे ने कहा था कि मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मुझे थल सेना के नेतृत्व का दायित्व सौंपा जा रहा है.

उन्होंने कहा था, भू-राजनीतिक स्थिति तेजी से बदल रही है और हमारे सामने कई चुनौतियां हैं, भारतीय सेना का कर्तव्य है कि वह सभी सहयोगी सेवाओं के साथ समन्वय में किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहे। मेरा प्रयास रहेगा कि मेरे पूर्ववर्तियों के कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …