दिविता जुनेजा, प्रीत कमानी और आशुतोष राणा अभिनीत फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ इस महीने रिलीज होनी थी। यह 08 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। मगर, अचानक इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। इस फिल्म के लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा।

सितंबर तक करना होगा इंतजार
मेकर्स ने आज मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। फिल्म के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट में बदलाव की जानकारी शेयर की गई है। पोस्ट के साथ लिखा है, ‘कुछ यात्राएं प्रतीक्षा के लायक होती हैं। ‘हीर एक्सप्रेस’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। चटपटे इमोशंस से भरे स्वाद वाली फिल्म का परिवार के साथ लुत्फ उठाने के लिए तैयार रहिए’।