Friday, November 22, 2024 at 8:17 PM

आधे सिर में लगातार दर्द रहना हैं इस गंभीर बीमारी के प्रमुख लक्ष्ण

सिर में दर्द होना आम है लेकिन आधे सिर में लगातार दर्द रहना माइग्रेन की ओर इशारा करता है. माइग्रेन सिर में होने वाला एक भयानक दर्द है, जिसे बर्दाश्‍त करना लगभग असंभव होता है. माइग्रेन होने का सामान्‍य कारण ब्रेन में असामान्य एक्टिविटी हो सकता है.

हेल्‍दी फूड माइग्रेन के दर्द को कम करने और ओवरऑल हेल्‍थ को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि बेहतर भोजन इम्‍बेलेंस को बेहतर बनाता है, जो सिरदर्द को कम करने में योगदान देता है.

डिहाइड्रेशन की स्थिति में माइग्रेन का अटैक अक्‍सर परेशान करता है. ऐसे में तरबूज खाने से माइग्रेन अटैक के खतरे को कम किया जा सकता है.एवरीडे हेल्‍थ के अनुसार माइग्रेन अटैक के समय केला खाना बहुत फायदेमंद हो सकता है.

तुरंत एनर्जी रिकवरी के लिए केला एक सुपरफूड की तरह काम करता है. इसमें बहुत अधिक मात्रा में मैग्‍नीशियम होता है, जो सिरदर्द को कम करने में मदद करता है. केले में 74 प्रतिशत पानी होता है, इससे शरीर को हाइड्रेट रखने में भी मदद मिलती है.

Check Also

क्या आपको भी बार-बार आती रहती है जम्हाई? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी के कारण तो नहीं

काम करते-करते कई बार आपको भी जम्हाई या उबासी आती होगी। आमतौर पर इसे थकान …