Friday, November 22, 2024 at 8:50 AM

गूगल का फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द मार्किट में होगा लांच, Galaxy Z Fold 4 को देगा कड़ी टक्कर

इस साल Google का फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च होगा।  फोन को Google Pixel Fold कहा जाता है। फोन को Pixel Notepad के रूप में लॉन्च किए जाने की भी अफवाह है।

स्मार्टफोन निर्माताओं ने बाजार में अपने स्वयं के फोल्डेबल स्मार्टफोन को भी पेश किया जा चुका है और सैमसंग का बाजार में दबदबा बन चुका है. दक्षिण कोरियाई दिग्गज के पास पहले से ही बाजार में कई पीढ़ियों के फोल्डेबल फोन हैं

विश्लेषकों रॉस यंग और जॉन प्रोसेर की नई रिपोर्ट ने इस बारे में अधिक जानकारी प्रदान की है कि Google पिक्सेल फोल्ड स्मार्टफोन कब आधिकारिक हो सकता है।Google Pixel Fold के लॉन्च के लिए एक सटीक टाइमलाइन अभी तक ज्ञात नहीं है.

लेकिन हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में और जानकारी सामने आएगी. रॉस यंग का दावा है कि स्मार्टफोन के लॉन्च में देरी डिस्प्ले के मुद्दों के कारण नहीं है, लेकिन उनका अनुमान है कि कंपनी अगली पीढ़ी के टेन्सर चिपसेट या कुछ सॉफ्टवेयर सुधारों की प्रतीक्षा कर सकती है.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …