Sunday, November 24, 2024 at 1:58 AM

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सरकार का बड़ा फैसला, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी शुरू

गुजरात विधानसभा चुनाव  से पहले बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड  का दावं चल सकती है. इसको लेकर आज राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ऐलान कर सकते हैं.गुजरात सरकार ने कमेटी का गठन करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने दी है।

सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड  को लेकर एक कमेटी गठित कर सकती है. यह कमेटी समान नागरिक संहिता को लेकर विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन करेगी. इस कमेटी के अध्यक्षता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे.बताया जा रहा है कि ये कमेटी समान नागरिक संहिता की संभावनाएं तलाशेगी।

हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले गुजरात सरकार के गृहमंत्री ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। इसके लिए एक कमेटी का गठन करने की योजना है।इसके लिए एक कमेटी बनाने पर विचार किया जा रहा है. इस मामले में आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा सकती है. पहले उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …