Thursday, November 21, 2024 at 7:20 PM

किराए के घर पर कर रहे थे भांग की खेती, तीन छात्रों को नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में किया गया अरेस्ट

र्नाटक से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक छात्र ने किराए के घर पर ही नशीले पदार्थ उगाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, बाद में छात्र नशीले पदार्थ की तस्करी भी करने लगा।

कर्नाटक के शिवमोग्गा से तीन छात्रों को भांग उगाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विघ्नराज, पांडीदोराई और विनोद कुमार के रूप में हुई है।

शिवमोग्गा के पुलिस अधीक्षक जीके मिथुन कुमार ने बताया कि तमिलनाडु के कृष्णागिरी का रहने वाला 28 वर्षीय विघ्नराज को घर पर भांग उगाते हुए पकड़ा गया है।  उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग करता था। बाद में, कॉलेजों के अन्य छात्रों को बेच देता था।

पुलिस ने कहा कि जानकारी मिली है कि आरोपी विघ्नराज पिछले साढ़े तीन महीने से इस धंधे में शामिल था। उन्होंने कहा कि अन्य दो आरोपियों को उस वक्त रिगफ्तार किया गया, जब वे प्रतिबंधित पदार्थ खरीदने आए थे।

Check Also

एंटी ड्रग्स डे को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने की बड़ी बैठक, 2025 तक देवभूमि को बनाएँगे नशा मुक्त

नशा मुक्त देवभूमि और एंटी ड्रग्स डे को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस …