Thursday, March 28, 2024 at 8:54 PM

बीजिंग के अस्पताल फुल, स्ट्रेचर पर चल रहा मरीजों का इलाज कोरोना ने मचाया कोहराम

 देश में गोल्ड का खुदरा कारोबार तो देर शाम तक चलता रहता है, लेकिन थोक का कारोबार शाम को बंद हो जाता है।बाजार में आज सोने की कीमत इस प्रकार रही है।  सोने के रेट के अनुसार आज शाम को 24 कैरेट सोने की कीमत 55796 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई।

यह रेट आज सुबह 55957 रुपये प्रति ग्राम था। इस प्रकार आज सोने में सुबह से शाम के बीच 161 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। सोना पिछले कारोबारी दिवस पर 56142 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

आज चांदी का रेट 67678 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ। यह रेट आज सुबह 68200 प्रति किलो के स्तर पर खुला था। इस प्रकार चांदी के रेट में आज सुबह से शाम के बीच 522 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी भी अपने ऑलटाइम हाई से 7,322 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है। चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 75,000 रुपये का अप्रैल 2011 में बनाया था।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …