Friday, April 19, 2024 at 9:29 AM

ट्रैवल एजेंसी की महिला कर्मचारी की गर्दन पर किया युवक ने वार, व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

कोच्चि में मंगलवार को एक व्यक्ति ने ट्रैवल एजेंसी की महिला कर्मचारी की गर्दन पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया।  विदेश यात्रा के लिए वीजा प्रक्रिया में देरी को लेकर पहले दोनों के बीच विवाद हुआ।

एर्नाकुलम दक्षिण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि महिला को पास के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह 11.30 बजे के बाद हुई, जब व्यक्ति अपने वीजा की स्थिति के बारे में पूछताछ करने के लिए ट्रैवल एजेंसी पहुंचा।

पुलिस ने बताया कि वह ट्रैवल एजेंसी के मालिक पर हमला करने के इरादे से कथित तौर पर चाकू लेकर आया था। पुलिस ने दावा किया कि जब महिला कर्मचारी ने उसे बताया कि ट्रैवल एजेंसी के मालिक वहां नहीं है तो उसने उसकी ही गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया।

Check Also

द्वारका में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली; दो कारतूस बरामद

द्वारका जिला के छावला एरिया में मंगलवार सुबह बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। …