Thursday, June 1, 2023 at 8:35 AM

शादी के बाद पहली बार Sidharth-Kiara आए नजर, वायरल हुई न्यूली वेड की पहली तस्वीरे

 7 फरवरी को शादी करने वाले सिद्धार्थ और कियारा पहली बार साथ में एयरपोर्ट पर नजर आए।दोनों शादी में तो खूबसूरत लग ही रहे थे लेकिन एयरपोर्ट पर भी दोनों का लुक काफी अच्छा था, कियारा तो लाल सिंदूर लगाए, हाथों में चुड़ा पहने हुए और ब्लैक कर्लर की सोल के साथ बहुत ही शानदार दिख रही थी। वही सिद्धार्थ भी ब्लैक जैकिट और ब्लू जीन्स में अच्छे लग रहे थे।

इससे पहले शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जब दोनों ने शेयर की थी तो हर तरफ दोनों की तस्वीरें वायरल हो गई थी और हर किसी ने दोनों को बहुत प्यार दिया था, दोनों साथ में बहुत अच्छे दिख रहे थे।

सिद्धार्थ मल्होत्री और कियारा आडवाणी एक दूसरे के हो गए हैं और पूरी विधि-विधान के साथ शादी सपन्न हुई थी। दोनों ने काफी बड़े स्तर पर शादी की थी जिसमें बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

हर तरफ खुशी का माहौल है, परिवार के साथ साथ फैंस और दोस्त भी खुशियां मना रहे हैं, मिठाईयां बांट रहे हैं और जश्न के साथ कपल का स्वागत कर रहे हैं। जाहिर है फैंस को इनकी शादी का बहुत इंतजार था।

Check Also

तो इस शख्स के सामने घर में कभी शॉर्ट्स नहीं पहनती ईशा-अहाना, मां हेमा मालिनी ने बताई वजह

 धर्मेंद्र की बॉलीवुड में क्या अहमियत है. इसको हर सिनेमा प्रेमी अच्छे से जानता है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *