Thursday, October 31, 2024 at 8:38 AM

एजाज खान आज मना रहे अपना जन्मदिन, ड्रग्स केस सहित कई विवादों में जुड़ चूका हैं एक्टर का नाम

जाज खान का जन्म आज ही के दिन यानि 29 मई, 1981 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. अभिनय ने अपने करियर में हिंदी मूवीज में काम किया है और टीवी इंडस्ट्री का भी वे भाग रह चुके है.

 ये सीरियल वर्ष 2007 में रिलीज हुआ था. जिसके उपरांत बाद वे रहे तेरा आशिर्वाद, Ssshhhh… कोई है, कहानी हमारे महाभारत की, मट्टी की बन्नो, दीया और बाती हम, जैसे सीरियल्स में भी दिखाई दिए. साल 2013 में वे बिग बॉस के 7वें सीजन का भाग थे. यहां पर वे सेकेंड रनरअप रहे थे. इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी सीरियल के सीजन 5 में उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री कर ली थी.

 मूवीज की तरफ रुख करें तो एक्टर ने वर्ष 2009 में एक- द वावर ऑफ वन से अपने करियर की शुरुआत भी कर ली थी. जिसके उपरांत वे लम्हा, अल्लाह के बंदे, रक्त चरित्र 2, बुड्ढा होगा तेरा बाप, नायक, बादशाह, हार्ट अटैक और टेंपर जैसी मूवीज में दिखाई दिए. वर्ष 2020 में उनकी फिल्म गुल मकाई रिलीज हुई थी.

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …