Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

डब्ल्यूडब्ल्यूई में पहली भारतीय महिला पहलवान के तौर पर हिस्सा लेने वाली कविता देवी पर बनेगी बायोपिक

भारतीय पहलवान कविता देवी की पहचान दुनिया में एक ऐसी शख्सियत के रूप में है जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में पहली भारतीय महिला पहलवान के तौर पर हिस्सा लिया और यह साबित कर दिया कि भारतीय महिलाएं किसी भी मामले में कम नहीं हैं।

अब इसी कविता देवी पर बायोपिक बनाने की तैयारी की जा रही है। निर्माता प्रीति अग्रवाल ने कविता देवी के जीवन पर फिल्म बनाने के अधिकार खरीद लिए हैं और वह इसे बड़े स्तर पर बनाना चाहती हैं।

36 साल की कविता देवी और पूरी दुनिया में भारतीय पहलवान के नाम से मशहूर द ग्रेट खली के बीच भी एक खास रिश्ता रहा है। यह खली ही थे जिन्होंने कविता देवी को डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए प्रशिक्षित किया था।

कविता देवी डब्ल्यूडब्ल्यूई खिलाड़ी बनने से पहले कविता और हार्ड केडी के नाम से स्वतंत्र रूप से कुश्ती लड़ती थीं। फिल्म निर्माता जीशान अहमद को कविता देवी पर फिल्म बनाने के लिए अनुबंधित किया है और अब दोनों निर्माता के रूप में साझेदारी में फिल्म का निर्माण करेंगे।

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …