Saturday, November 23, 2024 at 6:00 AM

असम: अमित शाह ने आज गंगटोक के राजभवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का किया उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को पूर्वोत्तर के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे।यहां सैंकड़ों लोग सड़क किनारे उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे।  शाह गंगटोक के राजभवन पहुंचे और सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन किया।

इस दौरान वह सिक्किम में एक डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे और फिर असम में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।शाह ने कहा, आजादी के 75 साल में, पूर्वोत्तर को केवल एक पर्यटन स्थल माना जाता था,  नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्वोत्तर का वास्तविक विकास शुरू हुआ।

शाह ने ट्वीट किया, “सिक्किम और असम की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए पूर्वोत्तर रवाना हो रहा हूं। आज गंगटोक में ‘पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र डेयरी सहकारी सम्मेलन-2022’ का उद्घाटन करूंगा, जिसके बाद असम में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा।”

सात अक्टूबर के लिए निर्धारित शाह के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, गृह मंत्री पहले गंगटोक के राजभवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे और फिर वह डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा, अब तक सहकारिता कृषि विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा चलता रहा है, लेकिन सहकारिता के माध्यम से देश के किसानों, शिल्पकारों, मछुआरों, आदिवासियों को सशक्त करने काम हो, इसके लिए सहकारिता मंत्रालय की विवेचना की जानी चाहिए।

 

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …