Tuesday, September 17, 2024 at 12:04 PM

करन कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का क्या हो चूका हैं ब्रेकअप, वायरल खबरों के बीच सामने आया सच

रियलिटी शो बिग बॉस इंडिया का ऐसा शो है जहा लोग अपनी रियलिटी से रु-ब-रू होते है  सेलेब्स के फैन को उनकी निजी जिंदगी के बारे में हर छोटी से बड़ी बात पता चलती है। एक बार जो बिग बॉस के आ गया तो उसकी किस्मत चमक जाती है ऐसा कहना भी गलत नही होगा।

बिग बॉस में शुरू से लेकर अब तक के सीजन में ऐसे कई कपल है जिनको रियल लाइफ में प्यार हुआ है और अब तक ये कपल साथ है। ये प्यार इनका कैमरा के लिए हो नहीं बल्कि एक दूसरे का जिंदगी भर हाथ थामने के लिए है।

आज कल बिग बॉस का एक कपल ऐसा भी है जो इन दिनों खूब लाइम लाइट बटौरता नजर आ रहा है, साथ ही इनका प्यार शो में रहते दिन पर दिन गहरा होता रहा है ये कपल कोई और नहीं ये है सबसे चर्चित कपल करन कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश।

करन और तेजस्वी बिग बॉस के सबसे फेवरेट कपल ने से एक है दोनो को बिग बॉस सीजन 15 के दौरान प्यार हुआ था और तब से अब तक ये कपल एक दूसरे को डेट करता नजर आ रहा है।

करण और तेजस्वी की इंडस्ट्री में तगड़ी फैन फॉलोइंग गई। आज कल इन दोनो का एक थ्रो बैक वीडियो खूब वायरल होता नजर आ रहा है। इस वीडियो में तेजस्वी और करण से पूछा गया था कि उन्होंने ऑफिशियली एक दूसरे को डेट करना कब शुरू किया।

Check Also

बाढ़ पीडितों की मदद के लिए आगे आए नंदमुरी बालकृष्ण, दान में दिए 50 लाख रुपये

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं। भीषण बाढ़ के कारण …