Monday, May 20, 2024 at 5:07 PM

क्या टूट गई हैं Priyanka Chopra और निक जोन्स की शादी एक्ट्रेस ने अचानक हटाया पति का सरनेम

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज अपने दमदार एक्टिंग से पूरे दुनिया में जानी जाती है.एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में भी अपना बड़ा नाम किया है. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने नाम से इंस्टाग्राम पर ‘जोनस’ टाइटल हटा दिया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि जब उन्होंने यह जोनस सरनेम हटाया था तो बस वह यही चाहती थी कि मेरा यूजरनेम मेरे ट्विटर से मैच हो…लेकिन सभी अटकलों को देखना और यह महसूस करना कितना बेतुका था कि एक छोटी सी चीज को इतना बड़ा बना दिया जाता है.

प्रियंका चोपड़ा ने पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर अपने पारिवारिक शो ‘द जोनास ब्रदर्स रोस्ट’ के प्रीमियर से ठीक पहले अपने इंस्टाग्राम बायो से अपना उपनाम हटा दिया. उसने न केवल ‘जोनस’ टाइटल हटाया बल्कि अपने नाम से ‘चोपड़ा’ भी हटा दिया था.

फिल्म को लाना वाचावोस्की ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मैट्रिक्स की पहली सीरीज 1999 में रिलीज हुई थी. बाद में 2003 में ‘मैट्रिक्स रिलोडेड’ आई थी. बाद में उसी साल नवंबर महीने में ‘द मैट्रिक्स रेवोल्यूशन’ रिलीज हुई.

Check Also

कौन हैं नैन्सी त्यागी? कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर खुद डिजाइन की हुई गाउन में बिखेरा जलवा

77वां कान फिल्म फेस्टिवल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इवेंट की तस्वीरें सोशल …