Saturday, November 23, 2024 at 3:35 AM

वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा का तबादला रद्द, इस वजह से योगी सरकार को बदलना पड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आईएएस कौशलराज शर्मा का ट्रांसफर निरस्त कर दिया है। वाराणसी जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने के लिए कहा है।  वजह पीएमओ का दखल बताया जा रहा है क्योंकि वहां कई ऐसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन है जिसके चलते कौशल राज शर्मा को वहां से न हटाने का निर्णय लिया गया।

कौशल राज शर्मा का तबादला मंडल आयुक्त के पद पर प्रयागराज किया गया था जो कि 31 जुलाई से प्रभावी होना था। तबादला रद्द होने से कुशीनगर के डीएम एस राजलिंगम का भी तबादला रद्द करना पड़ा है।

कौशलराज शर्मा 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 57वें जिलाधिकारी के रूप में कौशलराज शर्मा ने नवंबर 2019 में कार्यभार ग्रहण किया था। इससे पहले वह लखनऊ में जिलाधिकारी की जिम्मेदारी बेहतर अंदाज में संभाल चुके हैं। तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने कई बेहतर कार्य किए हैं।

शुक्रवार को 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए कौशल राज को मंडलायुक्त प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई थी।  उनकी जगह एस राजलिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया था।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …