महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अपनी प्रतिक्रिया दी है.
आज सुबह मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए नवाब मलिक के गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने आज सुबह अपनी ट्वीट में नवाब मलिक का नाम लिए बिना कहा कि कभी आतंकवाद तो कभी महाराष्ट्र में चल रही जांच एजेंसियों की गतिविधियों को लेकर उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभावित करने की कोशिश हो रही है.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में हो रहे, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण. जनता जरूर सतर्क रहे.’
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद से देश की सियासत में उबाल आया है. दरअसल, ED ने नवाब मलिक को बुधवार को मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के मामले में अरेस्ट किया है.