Tuesday, October 3, 2023 at 12:40 PM

वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेल रहे इस भारतीय मुक्केबाज ने बनाया प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान

हली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेल रहे भारतीय मुक्केबाज सचिन सिवाच (54 भारवर्ग) ने मालडोवा के सर्गेई नोवाक को हराकर जीत से शुरुआत भी कर दी है। पूर्व यूथ चैंपियन ने जजों के 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से बेंटमवेट वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश भी कर चुके है।

23 वर्ष के सचिन ने अपने लंबे कद का फायदा उठाकर दमदार पंच लगाकर पहला दौर आसानी से जीत चुके है। दूसरे दौर में सचिन के आक्रामक तेवर जारी रहे।

दमदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है। दीपक को वर्ल्ड चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल की जगह टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने आखिरी तीन मिनट में आक्रामक अंदाज अपनाते हुए मैच भी जीत चुके है।

Check Also

वेस्टइंडीज का दौरा विराट कोहली के लिए होगा काफी जरुरी, पुराने दर्द को खत्म करने का आया समय

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. ये दौरा टीम …