Tuesday, September 17, 2024 at 11:06 AM

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस नए खिलाडी को मिला फैंस का जमकर प्यार

कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर को अब नया फिनिशर मिल चुका है, जो पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर टीम को जिता सकता है और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर भी टीम को जीत दिलाने में मदद कर सकता है।

इस नए फिनिशर का नाम तो आप जानते ही होंगे। ये कोई और नहीं, बल्कि रिंकू सिंह हैं, जो केकेआर के लिए लगातार मैच विनिंग पारियां खेल रहे हैं। हालांकि, सोमवार 8 मई को कुछ अलग ही नजारा कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में देखने को मिला, जहां अक्सर फैंस रसेल…रसेल…चिल्लाते थे, वे रिंकू…रिंकू…चिल्ला रहे थे।

इस वीडियो में नितीश राणा ने ये भी पूछा है कि रिंकू सिंह आपको कैसा लगा, जब ईडन गार्डेन्स में लोग रसेल…रसेल…की जगह रिंकू…रिंकू…चिल्ला रहे थे। इस पर रिंकू सिंह ने बड़ी सहजता से जवाब दिया और कहा कि उनका ध्यान सिर्फ इस बात पर था कि उनको टीम को मैच जिताना है। इस बात का उन पर कोई दबाव नहीं था कि फैंस क्या चाह रहे हैं।

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …