Friday, November 22, 2024 at 7:32 PM

15 साल पुराने इस iPhone की होगी नीलामी, 2007 में 599 डॉलर थी कीमत अब जानकर उड़ जाएंगे होश

 साल 2007 के ओरिजनल iPhone मॉडल को इसकी एक्चुअल कॉस्ट के 60 गुना से अधिक नीलामी में बेचा गया है, जो डिवाइस के मूल्य को एक बेशकीमती संग्रहणीय के रूप में दर्शाता है.ढेड़ दशक बाद जब एक निलामी के दौरान एक शख्स ने फर्स्ट जनरेशन के आईफोन के लिए 39,000 डॉलर (लगभग 32 लाख रुपये) से अधिक का भुगतान किया, तो हर शख्स हैरान रह गया.

निलामी के दौरान शख्स 15 साल पुराने आईफोन जो बोली लगाई वह उसकी मूल कीमत का लगभग 50 गुना है.बॉक्स्ड फोन (Boxed Phone), ये एक ‘फर्स्ट-रिलीज’ मॉडल है जो एक्सीलेंट कंडीशन में था. इस फोन में दो-मेगापिक्सेल कैमरा, 4 या 8 जीबी स्टोरेज, एक कटिंग-एज टच स्क्रीन और एक वेब ब्राउजर था.

LCG ऑक्शन द्वारा आयोजित एक नीलामी में पहले आईफोन के फैक्टरी-सील्ड मॉडल के लिए 39,339.60 डॉलर की बोली लगाई गई. यह डिवाइस अमेरिका में 2007 में 599 डॉलर की कीमत पर बेचा गया था. जब इसे पहली बार पब्लिकली लॉन्च किया गया था, तो इसकी कीमत $499 और $599 (40 हजार से 50 हजार) के बीच थी. यूएस-बेस्ड एलसीजी नीलामी में फर्स्ट-रिलीज किए गए वैरिएंट को बीते रविवार $39,339.60 (32 लाख रुपये से ज्यादा) में नीलाम किया गया.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …