Thursday, November 21, 2024 at 10:16 PM

सोना 1400 रुपये उछलकर 79300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी स्थिर

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ताजा लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने का भाव 1,400 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, गुरुवार को चांदी 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

बुधवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,400 रुपए बढ़कर 78,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि इससे पहले इसका भाव 77,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 568 रुपये अथवा 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,602 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

जानकारों के अनुसार, “भू-राजनीतिक तनाव के कारण सुरक्षित निवेश की मांग फिर से बढ़ने तथा रूस-यूक्रेन संघर्ष में परमाणु खतरों को लेकर चिंता बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई।” एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी व करेंसी के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, “बढ़ते तनाव और वैश्विक बेचैनी की खबरों के कारण कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में तेजी आई।”

वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता सोने के लिए तेजी के रुझान को बढ़ावा दे रही है। त्रिवेदी ने कहा कि भू-राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण अल्पावधि में उच्च अस्थिरता की उम्मीद है। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 318 रुपये या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 90,407 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोने का वायदा 19.80 डॉलर प्रति औंस या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 2,695.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Check Also

एलन मस्क की कुल संपत्ति में बड़ा इजाफा, तीन साल में पहली बार 300 बिलियन डॉलर के पार

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कुल संपत्ति तीन साल में पहली बार 300 बिलियन डॉलर …