Wednesday, October 23, 2024 at 4:01 PM

आपके ब्लड शुगर को रेग्युलेट करने में फायदेमंद हैं शकरकंद

शकरकंद जहा एक ओर वजम कम करने के लिए आलू न खाने की सलाह दी जाती है वही दूसरी ओर शकरकंद खाने से तेज़ी से वजन कम किया जा सकता है यह आपके ब्लड शुगर को रेग्युलेट करती है

शकरकंदी कार्बोहाइड्रेट का बहुत अच्छा स्रोत होती है। अगर आपको वेट लॉस करना है तो आप पूरी तरह से कार्ब्स को अपनी डाइट से इग्नोर नहीं कर सकती हैं। कार्ब्स आपको एनर्जी देते हैं। एनर्जी मिलने से आप ज्यादा वॉक कर सकती है या फिर सीढि़यों का इस्तेमाल कर सकती हैं

अगर आप शकरकंदी रोज खाती हैं तो आपको कभी डीहाइड्रेशन की शिकायत नहीं होगी। क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में पानी होता है। यह आपके मेटाबॉलिज्म रेट को इंक्रीज करता है। इसके साथ ही यह आपकी बॉडी के पीएच बैलेंस को भी मेंटेन रखता है और टॉक्सिंस को शरीर के बाहर निकालता है।

शकरकंदी में जिंक, catalase और sporamins जैसे ऑक्सीडेंट्स का भरपूर खजाना होता है। यह आपकी बॉडी को इनफ्लामेशन से बचाता है। इससे आपकी बॉडी का वेट कम होगा। शकरकंदी खाने से न केवल आपका वेट लॉस होगा बल्कि आपकी त्वचा भी यूथफुल बनी रहेगी।

 

Check Also

19 वर्षीय बॉडीबिल्डर की हार्ट अटैक से मौत, आप भी जाते हैं जिम तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

हृदय रोग और हार्ट अटैक के मामले वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ते हुए देखे …