Thursday, June 1, 2023 at 8:32 AM

स्वारा भास्कर ने सपा नेता फहाद खान संग लिए सात फेरे, Kangna Ranaut ने कहा-“आप दोनों हमेशा…”

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज कर सभी को हैरान कर दिया है।स्वारा और फहाद अगले महीने रीति-रिवाज से निकाह करने वाले हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने स्वरा को शादी की बधाई दी है।

 इस दौरान कपल ने गले में माला पहन रखी थी। अपनी फोटो को शेयर करते हुए स्वारा ने लिखा- “स्पेशल मैरिज एक्ट के लिए थ्री चीयर्स (नोटिस अवधि आदि के बावजूद) कम से कम यह मौजूद है और प्यार को एक मौका देता है। प्यार का अधिकार अपने जीवन साथी को चुनने का अधिकार, शादी करने का अधिकार, एजेंसी का अधिकार यह एक प्रिवलेज नहीं होना चाहिए।”

स्वारा के इस ट्वीट पर तन्नू वेड्स मन्नू की को स्टार और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिप्लाई दिया है। कंगना ने लिखा- “आप दोनों खुश दिख रहे हैं और ब्लेस्ड भगवान की कृपा है…शादियां दिलों में होती हैं बाकी सब फॉर्मेलिटीज हैं…।”

 

Check Also

तो इस शख्स के सामने घर में कभी शॉर्ट्स नहीं पहनती ईशा-अहाना, मां हेमा मालिनी ने बताई वजह

 धर्मेंद्र की बॉलीवुड में क्या अहमियत है. इसको हर सिनेमा प्रेमी अच्छे से जानता है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *