Saturday, November 23, 2024 at 3:08 AM

त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर करेगा पपीता, Skin Care के लिए नहीं हैं किसी औषधि से कम

पपीता  फाइबर और मिनरल, विटामिन ए, बी और सी का बेहतरीन स्रोत है. पपीता न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है बल्कि ये त्वचा संबंधित समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है.

पपीते में पाया जाने वाला एंजाइम पापेन  मृत त्वचा, दाग-धब्बों, सुस्ती, रंजकता और बंद रोमछिद्रों जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. ये त्वचा को पोषण प्रदान करता है.

त्वचा के एक्सफोलिएशन के लिए भी आप पपीते का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए मैश किए हुए पपीते में ओट्स और ब्राउन शुगर मिलाएं. इन सभी को बराबर मात्रा में मिलाएं. इससे त्वचा को स्क्रब करें. ये आपकी त्वचा की सुस्ती, मृत त्वचा और रूखेपन से छुटकारा दिलाएंगे. ये त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करेगा.

पपीता विटामिन सी से भरपूर होता है. इसमें विटामिन ए होता है जो सूजन को कम करता है. इसमें मौजूद पापेन एंजाइम मुंहासों को होने से रोकता है. अगर आप त्वचा के रूखेपन से परेशान हैं तो पपीते से बने फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.  दूध और शहद ब्राइटनिंग और सॉफ्टनिंग इफेक्ट को बढ़ाते हैं. आप इसमें एक चुटकी हल्दी या अंडे का सफेद भाग भी मिला सकते हैं.

 

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …