Saturday, October 26, 2024 at 3:55 PM

आपकी नींद को डिस्‍टर्ब कर सकती हैं ये सभी चीजें, जरुर देखें

कुछ लोगों को रात में अच्छा से नींद नहीं आती सोने के लिए वो कई बार दवाइयों का सेवन भी करते हैं वे सोने की प्रयास करें तो भी उनकी नींद आधी रात को या बाद में टूट जाती हैं

 

जिससे वे दिन भर थकान  सुस्‍ती का अनुभव करते हैं अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आपको इसके कारण जानना बेहद ही जरुरी है तो चलिए आपको बता देते हैं इनके कारण

तेज रोशनी
हाल ही में हुए एक शोध में यह सामने आया है कि आपके कमरे की लाइट आपकी नींद को डिस्‍टर्ब कर सकती है अगर कमरा बहुत गर्म या ठंडा है, तब भी आपकी नींद खुल सकती है दरवाजे की आवाज या कहीं से आ रही रोशनी रात में सरलता से आपकी नींद में खलल डाल सकती है

तनाव
बहुत सारी अन्‍य बीमारियों की ही तरह नींद में खलल का कारण तनाव भी होने कि सम्भावना है आप किसी वस्तु को लेकर इतना ज्‍यादा परेशान हैं कि उससे आपकी रातों की नींद उड़ गई है यह वाकई एक परेशान करने वाली बात है

रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम
इस सिंड्रोम से पीड़ित लोग अपने पैरों में असहज संवेदनाओं का अनुभव करते हैं  अपने पैरों को लगातार हिलाते रहते हैं यह लक्षण शाम के समय या रात में जब आप सो रहे होते हैं, तब ज्यादा दिखाई देते हैं अपनी मांसपेशियों को शांत करने के लिए गर्म पानी से नहाना, जैसे घरेलू इलाज आपको अच्छी नींद लेने में मदद कर सकते हैं

Check Also

19 वर्षीय बॉडीबिल्डर की हार्ट अटैक से मौत, आप भी जाते हैं जिम तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

हृदय रोग और हार्ट अटैक के मामले वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ते हुए देखे …