Friday, September 20, 2024 at 6:38 AM

कोरोना संकट के बीच आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा एलान-“बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर पर वोटिंग की सुविधा”

चुनाव आयोग ने आज यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा, ”सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हमसे मुलाकात की और हमें बताया कि सभी COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर चुनाव कराए जाने चाहिए।”

उन्होंने कहा, ”राजनीतिक दलों से चर्चा के बाद सभी एसपी, डीआईजी, कमिश्ननर से मिलकर हालात का जायजा लिया गया। इसके बाद सभी नोडल अधिकारियों से चर्चा की गई। सबसे अंत में मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य अधिकारियों से बातचीत की। सभी दलों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निश्चित समय पर चुनाव कराने की मांग की। कुछ दलों ने कोविड प्रोटोकॉल के बिना पालन किए होने वाली रैलियों पर चिंता जताई।”

चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस की सभी बड़ी बातें:

>>चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों से बात हुई। सभी राजनीतिक पार्टियां समय पर विधानसभा चुनाव चाहती हैं।
>> सभी राजनीतिक पार्टियों ने की चुनाव आयोग से मांग की है कि विधानसभा चुनाव कोविड प्रोटोकॉल के साथ तय समय पर हों।
>> ज्यादा से ज्यादा लोग चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनें।
>> बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर पर वोटिंग की सुविधा।
>> रैलियों की संख्या और रैलियों में संख्या सीमित करने का सुझाव।
>> यूपी में पोलिंग बूथ की संख्या को 11 हजार तक बढ़ाया जाएगा।
>> वोटिंग के लिए 11 दस्तावेज मान्य होंगे।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …