Saturday, November 23, 2024 at 12:22 AM

ओपन पोर्स यदि बिगाड़ रहे हैं आपके स्किन की खूबसूरती तो लगाएं ये फेसपैक्स

ओपन पोर्स ना सिर्फ खूबसूरती को खराब करने का काम करते हैं बल्कि यह कील-मुंहासों का भी कारण बनते हैं। बढ़ती उम्र में यह समस्या सबसे अधिक देखने को मिलती है। ओपन पोर्स होने के पीछे कई वजहें होती हैं।

जेनेटिक्स, तनाव, अनहेल्दी लाइफस्टाइल आदि वजहें इसमें शामिल हैं।  यह समस्या ऑयली स्किन पर अधिक देखने को मिलती है। साथ ही, एक बार हो जाने के बाद यह बढ़ते चले जाते हैं, जिसकी वजह से त्वचा डल दिखने लगती है।

यह समस्या खासकर ऑयली स्किन वालों को प्रभावित करती है। इस परेशानी से राहत पानी के लिए आप घरेलू फेसपैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई लोग इससे छुटकारा पाने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट और घरेलू नुस्खे आजमाते हैं, लेकिन उससे पहले यह समझना होगा कि इसे पूरी तरीके से कम नहीं किया जा सकता।आपको कुछ ऐसे फेसपैक्स बताते हैं जिनका इस्तेमाल आप ओपन पोर्स से राहत पाने के लिए कर सकते हैं…

हल्दी करेगी काम आसान

आप ओपन पोर्स से राहत पाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी में पाए जाने वाले पोषक तत्व समस्या से राहत दिलवाने में मदद करेंगे।

सामग्री

हल्दी – 3 चम्मच
गुलाबजल – 2 बूंदे

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले आप एक कटोरी में हल्दी डालें।
. हल्दी में गुलाबजल मिलाएं । दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
. इसके बाद त्वचा पर लगाएं। 5-10 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
. इस फेसपैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं।

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …