Saturday, November 23, 2024 at 3:28 AM

एक बार फिर आईसीसी के चेयरमैन के रूप में चुने गए ग्रेग बार्कले, दूसरी बार संभालेंगे पद

ग्रेग बार्कले निर्विरोध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन चुने गए हैं पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट के चेयरमैन डॉक्टर तवेंगवा मुखुलानी ने भी पद के लिए आवेदन भरा था।
ऐसे में ग्रेग निर्विरोध चुने गए। बार्कले पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट के हेड भी रह चुके हैं। अगर मुखुलानी चुनाव में उतरते तो भी बार्कले को जीतने में कोई दिक्कत नहीं होती। उन्हें आईसीसी के 12 से ज्यादा सदस्य बोर्ड्स का समर्थन प्राप्त था। इसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी शामिल है। आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व जय शाह कर रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश गेमचेंजर बन सकते थे चुनाव पर टिप्पणी करते हुए मुखुलानी ने कहा- मैं ग्रेग को आईसीसी अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्ति पर बधाई देना चाहता हूं। बार्कले ने साथी आईसीसी निदेशकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।बार्कले ने कहा- पिछले दो वर्षों में हमने महत्वपूर्ण प्रगति की है जो हमारे खेल के लिए एक सफल और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए स्पष्ट दिशा प्रदान करती है। यह क्रिकेट में शामिल होने का एक रोमांचक समय है और मैं इसके लिए तत्पर हूं।

 

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …