Saturday, November 23, 2024 at 5:34 AM

6 अक्तूबर को मार्किट में पेश होगी Google Pixel Watch, 28,000 रुपये होगा संभव मूल्य

टेक दिग्गज गूगल 6 अक्टूबर को ‘मेड बाय गूगल’ लॉन्च इवेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है. Google Pixel Watch को 349.99 डॉलर यानी लगभग 28,000 रुपये कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

इवेंट में गूगल Pixel 7 फोन लॉन्च कर सकती है. कंपनी फोन के साथ Pixel Watch भी पेश कर सकती है.  लॉन्च से कुछ दिन पहले आगामी स्मार्टवॉच के वाईफाई वर्जन का कथित डिजाइन और कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है.

गूगल इंडिया ने Google Pixel Watch का एक टीजर वीडियो भी रिलीज किया है। इस वॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है।वॉच को लेटेस्ट Wear OS के साथ पेश किया जाएगा।

Google Pixel Watch गूगल वियर OS के लेटेस्ट वर्जन पर चलेगी. साथ ही स्मार्टवॉच में सर्कुलर डायल होगा. इसके डिस्प्ले के चारों ओर बेजल होंगे. वियरेबल में कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन होगा.Google Pixel Watch की संभावित कीमतलीक्स रिपोर्ट के अनुसार गूगल पिक्सल वॉच को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक/ओब्सीडियन, गोल्ड/हेजल, और सिल्वर/चाक में पेश किया जाएगा।वॉच में Exynos 9110 प्रोसेसर और 1.5 जीबी की रैम मिल सकती है।

Check Also

बड़े काम का है गूगल का यह एप, सिर्फ स्मार्ट लोगों को ही है इसकी जानकारी

जिनके पास स्मार्टफोन है वो सभी गूगल का इस्तेमाल किसी-ना-किसी रूप में करते हैं लेकिन …