Tuesday, November 26, 2024 at 1:01 PM

OpenAI ने रिलीज किया GPT-4o का अपडेट, अब चैटजीपीटी क्रिएटिव राइटिंग भी करेगा

यदि आप भी चैटजीपीटी का इस्तेमाल नियमित तौर पर करते हैं और आपको इस बात की शिकायत थी कि यह क्रिएटिव राइटिंग नहीं करता है आपके लिए गुड न्यूज है। OpenAI ने GPT-4o के लिए एक नया अपडेट रिलीज किया है जो कि क्रिएटिव राइटिंग भी कर सकता है। OpenAI ने इस अपडेट की जानकारी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

लॉन्चिंग के बाद पहला अपडेट
GPT-4o की लॉन्चिंग के बाद से यह पहला अपडेट जारी किया गया है। GPT-4o को GPT-4 Turbo भी कहा जाता है। GPT-4o के नए फीचर्स को फिलहाल केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए जारी किया गया है लेकिन भविष्य में इसे सभी के लिए भी जारी किया जा सकता है। GPT-4o का नया अपडेट अब क्रिएटिव राइटिंग भी कर सकता है। ऐसे में उनलोगों को काफी फायदा होगा जो नियमित तौर पर कंटेंट के लिए GPT-4o का इस्तेमाल करते हैं।

धीरे-धीरे रिलीज हो रहा GPT-4o का अपडेट
GPT-4o AI मॉडल अब केवल ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स और API के माध्यम से डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है। एक एक्स यूजर ने GPT-4o के नए फीचर्स को लेकर जानकारी दी है। यूजर का दावा है कि यह मॉडल Eminem-शैली का रैप सिफर जटिल आंतरिक तुकबंदी संरचनाओं के साथ बना सकता है।

रेड टाइमिंग को लेकर कंपनी ने जारी किया नया पेपर
Red Teaming एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें डेवलपर्स और कंपनियां बाहरी विशेषज्ञों को अपनी सॉफ्टवेयर और प्रणालियों में कमजोरियों, संभावित खतरों और सुरक्षा मुद्दों का परीक्षण करने के लिए नियुक्त करती हैं। अधिकांश AI कंपनियां ऑर्गनाइजेशन, प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स और एथिकल हैकर्स के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने का प्रयास करती हैं कि उनका मॉडल हानिकारक, गलत या भ्रामक आउटपुट न दे। साथ ही यह भी जांचा जाता है कि AI सिस्टम को “जेलब्रेक” किया जा सकता है या नहीं।

Check Also

बड़े काम का है गूगल का यह एप, सिर्फ स्मार्ट लोगों को ही है इसकी जानकारी

जिनके पास स्मार्टफोन है वो सभी गूगल का इस्तेमाल किसी-ना-किसी रूप में करते हैं लेकिन …