Thursday, September 19, 2024 at 9:42 PM

मस्कारा का ज्यादा यूज करने से आंखों की पलके हो जाती हैं कमजोर, इन बातों का रखें ध्यान

महिलाओं को मेकअप करना पसंद होता हैं। महिलाओं के पास काफी मेकअप प्रोडक्ट होता है। महिलाएं रोज मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट का हर रोज इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट के यूज से चेहरे का नेचुरल ग्लो और मॉइस्चराइजर कम हो जाता हैं। लड़किया अक्सर खूबसूरत आंखों के लिए मस्कारा का प्रयोग करती हैं, लेकिन मस्कारा का ज्यादा यूज करने से आंखों की पलके कमजोर हो जाती हैं।

मोतियों की झलक: पलकों पर मैट पिंक आइशैडो स्मज करें। आंखों के बाहरी कोनों पर भी इसी शेड को हल्के हाथों से स्मज करें। आंखों के भीतरी कोनों में रोज़ गोल्ड पिग्मेंट्स थपथपाएं।

नियॉन की चमक: आइ प्राइमर की मदद से आंखों को मेकअप के लिए तैयार करें। पेंसिल काजल की मदद से ऊपरी आइलिड्स पर लाइन बनाएं और विंग्ड आइज़ तैयार करें। निचली लैशलाइन पर गुलाबी और काले के संयोजन से लाइन बनाएं।

सुनहरी दमक: आइलिड्स पर गोल्ड शेड का आइशैडो लगाकर शुरुआत करे। फिर आंखों के क्रीज़ पर वाइट लिक्विड आइलाइनर लगाएं। इसे आगे बढ़ाते हुए निचली लैशलाइन पर लगाएं। आइब्रोज़ को ब्रश करके आइब्रो पेंसिल से शेप दें।

Check Also

हाथों-पैरों में अक्सर होता रहता है दर्द? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं

हाथों-पैरों या शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द की शिकायत होना सामान्य है। आमतौर …