Wednesday, January 15, 2025 at 1:30 AM

पार्सल में विस्फोट की साजिश का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार; इंटरनेट से सीखा बम बनाने का तरीका

अहमदाबाद: अहमदाबाद के एक घर में पार्सल में विस्फोट के मामले में रविवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस विस्फोट में दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी रूपेन राव (44 वर्षीय) ने इंटरनेट से बम और देसी पिस्तौल बनाने की तकनीक सीखी थी, ताकि वह अपनी पत्नी के ससुरालवालों से बदला ले सके।

राव के मुताबिक, उसके और उसकी पत्नी के बीच तलाक कारण ससुराल वाले थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से दो और बम, एक देसी पिस्तौल, कारतूस और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की है। रूपेन राव की पत्नी का तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है।

इंटरनेट से ली बम बनाने की जानकारी
अधिकारी के मुताबिक, राव ने इंटरनेट पर बम और हथियार बनाने की जानकारी तीन से चार महीने में सीखी थी। उसका मकसद अपने ससुराल वालों, खासकर अपनी पत्नी के दोस्त बलदेव सुखाडिया, ससुरा और साले को मारना था। राव के मुताबिक, सुखाडिया ने उसके और उसकी पत्नी के बीच खटास डाली और उसे उसके बच्चों से दूर कर दिया।

विस्फोट की घटना कब और कहां हुई
यह विस्फोट शनिवार की सुबह करीब 10: 45 बजे अहमदाबाद के साबरमती इलाके में एक घर में हुआ था, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से गौरव गढ़वी को गिरफ्तार किया था और तकनीकी निगरानी के आधार पर रावर और उसके सहयोगी रोहन रावल (21 वर्षीय) को रात को पकड़ लिया।

ससुराल वालों को नुकसान पहुंचाना चाहता था मुख्य आरोपी: डीसीपी
पुलिस उपायुक्त भरत राठौड़ ने बताया कि पुलिस को दो सक्रिय बम मिले, जिन्हें सल्फर पाउडर, बारूद और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से बनाया गया था। ये बम रिमोट कंट्रोल से सक्रिय हो सकते थे। साथ ही एक देसी पिस्तौल भी बरामद हुई, जिसे राव ने खुद बनाया था। उन्होंने कहा, राव ने यह सोचते हुए बम बनए थे कि सुखाडिया और उसके परिवार ने उसकी मानसिक स्थिति को कमजोर कर दिया है। उसने इन बमों और पिस्तौल को अपने ससुराल वालों को नुकसान पहुंचाने और अपनी पत्नी को उनके परिवार से अलग करने के लिए तैयार किया था।

Check Also

‘तमिलनाडु के शहर महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित’, अन्ना विवि मामले के बीच सीएम एमके स्टालिन का दावा

चेन्नई: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पोंगल के अवसर पर डीएमके कार्यकर्ताओं को एक पत्र …