Tuesday, May 30, 2023 at 4:16 PM

पत्ता गोभी और आलू से बना क्रिस्पी नाश्ता बनाने की विधि

 

आवश्यक सामग्री

-बंद गोभी -आधी कटी हुई
-आलू -एक
-गाजर आधी कटी हुई
-प्याज -एक कटी हुई
-सफेद सिरका या फिर नीबू का रस- एक चम्मक
-काली मिर्च -स्वाद अऩुसार
-लाल मिर्च -स्वाद अनुसार
-हरी मिर्च 3
-पानी
-नमक -एक चम्मच

पत्ता गोभी और आलू का क्रिस्पी नाश्ता बनाने की विधि

सबसे पहले बंद गोभी के पतले-पतले स्लाइस काट लें।

-इसके बाद कटे हुई गोभी को अब आप हल्के गर्म पानी में आधा चम्मच नमक डाल कर उसे दस मिनट तक के लिए अलग रख दें।

-इसके बाद आप एक आलू के स्लाइस काट कर उसे पानी में डाल कर रख दें।

-अब आप थोड़ी सी गाजर, प्याज और शिमला मिर्च को बारीक काट कर एक अलग बाऊल में रख लें। इसके बाद आप लहसुन की कलियों को पीस कर उकसा पेस्ट बना लें।

-अब आप गोभी को पानी से निकाल कर एक बाउल में डाल लें इसके बाद आलू के कटे हुए स्लाइस, गाजर, शिमला मिर्च, हलसुन का पेस्ट को मिलाते हुए इसमें बेसन और मैदा का आटा एक साथ मिला लें।

-ध्यान रहें आप इसमें हल्का पानी डाल कर आराम से इस मिक्सचर को रेडी करें।

-अब आपका स्वादिष्ट और लजीज चिला रेडी तैयार हैं आप इसे एक साथ कम से कम तीन लोग खा सकते हैं और मजेदार नास्ते का आनंद ले सकते हैं।

Check Also

सुबह चाय के साथ परोसें ब्रेड वड़ा, देखें इसे बनाने की सरल रेसिपी

ब्रेड वड़ा बनाने में इस्तेमाल होने वाले इंग्रेडिएंट्स ब्रेड स्लाइस चावल का आटा सूजी आलू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *