Saturday, November 23, 2024 at 4:07 AM

उतार-चढ़ाव के बीच आज सोने और चांदी की कीमतों में दर्ज़ हुआ बड़ा बदलाव, चेक करें रेट

सोने और चांदी की कीमतों में भी आज नरमी देखी जा रही है। ग्‍लोबल मार्केट में आए उतार-चढ़ाव का आज भारतीय वायदा बाजार पर भी असर दिख रहा है। आज रेट में 231 रुपये की गिरावट देखने को मिली। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,231 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,116 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,578 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30,091 रुपये रहा। IBJA पर आज का रेट

मेटल 2 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 1 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51437 51668 -231
Gold 995 (23 कैरेट) 51231 51461 -230
Gold 916 (22 कैरेट) 47116 47328 -212
Gold 750 (18 कैरेट) 38578 38751 -173
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30091 30226 -135
Silver 999 57622 Rs/Kg 58379 Rs/Kg -757Rs/Kg

सोने की तर्ज पर आज चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट दिख रही है। मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी की वायदा कीमत 395 रुपए गिरकर 57,931 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई.

पहले चांदी में कारोबार की शुरुआत 58,261 रुपए के भाव पर खुलकर हुई थी लेकिन मांग में नरमी की वजह से कीमत 58 हजार से नीचे आ गई। चांदी अभी पिछले बंद भाव से 0.68 फीसदी नीचे कारोबार कर रही है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …