Saturday, November 23, 2024 at 12:36 AM

आज शेयर बाजार में जोमैटो जाएगा 100 के पार जाएगा स्टॉक, एक्सपर्ट्स ने किया दावा

जोमैटो के लिए आज भारतीय शेयर बाजार में अच्छा दिन रहा। आज जोमैटो का स्टॉक बाजार में तेज़ी से कारोबार करता देखा गया है। इस कंपनी का शेयर आज मार्केट में 17 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है.

जो की इसके निवेशकों के लिए एक बेहद फायदेमंद रहने वाला है।मार्च तिमाही में हायर एक्सपेंसेज के कारण कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर 360 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पहले 130 करोड़ रुपये था।

जोमैटो के आईपीओ आने के बाद से इसके निवेशकों को ज्यादातर निराशा ही हाथ लगी है।स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयर 115 रुपये पर पहुंच सकते हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।

जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में जोमैटो के रेवेन्यू में 75 फीसदी का उछाल आया है। जोमैटो की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू सालाना आधार पर 77 फीसदी बढ़कर 5,850 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है। एवरेज मंथली ट्रांजैक्टिंग कस्टमर 1.57 करोड़ रहे हैं, जो कि ऑल-टाइम हाई है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …