Friday, November 22, 2024 at 9:52 PM

ठंड के मौसम में फटी एड़ियों से निजात पाना चाहते हैं तो आजमाएँ ये उपाए

ठंड के मौसम में सिर्फ चेहरा ही नहीं बल्कि पूरी शरीर ड्राई हो जाता है। सर्दियों में लोग फटी एड़ियों से भी परेशान रहते हैं खासकर महिलाएं कुछ की एड़ियों से तो खून निकलने लगते हैं जिसमें बहुत ज्यादा दर्द भी होता है ऐसे में कुछ घरेलू उपाय हैं जिनको अपनाकर आप इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

1 अगर आप अपनी फटी एड़ियों से निजात पाना चाहते हैं तो इसकी स्क्रबिंग बहुत जरूरी है इसके लिए आप चीनी ,शहद और नींबू का इस्तेमाल करें यह आपकी एड़ियों के डेड सेल्स को निकाल देंगे।

फटी एड़ियों से छुटकारा दिलाने में वैक्स बहुत कारगर साबित होती है वेक्स में दो बूंद तेल मिलाकर रात में लगाकर मोज़े पहन ले। फिर सुबह से साफ कर लीजिए इसमें आपकी फटी एड़िया धीरे-धीरे ठीक होने लगेंगी।

आपको फटी एड़ियों से राहत दिलाने में चावल का आटा भी कारगर है आपको दो चम्मच चावल का आटा लेना है फिर उसमें एक चम्मच शहद , तीन चार बूंद सेब का सिरका और जैतून या नारियल का तेल लगाकर अच्छे से मालिश करनी है।

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …