Wednesday, October 23, 2024 at 4:01 PM

आज आयोजित होंगी 7वीं ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट, ‘प्रौद्योगिकी की भू-राजनीति’ होगा विषय

7वीं ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट (जीटीएस) आज यानी 29 नवंबर से शुरू होने जा रही है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार यह शिखर सम्मेलन 1 दिसंबर 2022 तक चलेगा।

हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय ‘प्रौद्योगिकी की भू-राजनीति’ रखा गया है।ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट (जीटीएस) जियोटेक्नोलॉजी को लेकर भारत की ओर से आयोजित किया जाने का एक प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है। जीटीएस का 7वां संस्करण 29 नवंबर से 01 दिसंबर 2022 तक चलेगा।

भविष्य की प्रौद्योगिकियों के लाभ और चुनौतियां, स्थिरता, प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उभरती भू-राजनीति, विकास के लिए डाटा, और भारत की जी20 अध्यक्षता के लिए विचार जैसी बातें भी इसमें शामिल होंगी।अमेरिका, सिंगापुर, जापान, नाइजीरिया, ब्राजील, भूटान, यूरोपीय संघ और अन्य देशों के मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …