Saturday, November 23, 2024 at 1:15 PM

जम्मू-पठानकोट नेशनल हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा, दो बसों की टक्कर में हुई 3 की मौत 18 घायल

जम्मू और कश्मीर के सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट नेशनल हाइवे पर दो बसों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है। सांबा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ भारत भूषण ने बताया कि 13 साल की बच्ची समेत कुल 18 लोग घायल हैं।

सांबा पुलिस कंट्रोल रूम के एक पुलिसकर्मी ने कहा, ” गंभीर रूप से घायल सात लोगों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।” सांबा के एसएसपी अभिषेक महाजन ने कहा, शाम लगभग 4:30 बजे नानक चक के पास दो बसों (JK02AP/5095 और UP14FT/3267) के बीच एक दुर्घटना हो गई। दोनों कठुआ की ओर जा रहे थे। अब तक तीन की मौत और 18 घायल हैं, सात को जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है।”

पुलिस के मुताबिक जम्मू से कठुआ के लिए एक स्थानीय बस और जम्मू से हरिद्वार के लिए एक अन्य बस टकरा गई। सांबा शहर के पास जम्मू-पठानकोट नेशनल हाइवे पर चिची माता मंदिर के पास एक बस ने पीछे से दूसरी बस को टक्कर मार दी। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम तीन यात्रियों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए, जिनमें से सात की हालत गंभीर है।

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …