Sunday, November 24, 2024 at 3:19 AM

सियोल में हैलोवीन पार्टी के दौरान मची भगदड़ में 151 लोगों की मौत, पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए थी पार्टी

साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन पार्टी के दौरान मची भगदड़ में 151 लोग मौत की नींद सो चुके हैं। इसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत सिर्फ कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी।सियोल में हैलोवीन पार्टी में हिस्सा ले रहे लोगों के साथ जो दर्दनाक हादसा हुआ वो हर किसी के होश उड़ा रहा हैं .

यह तस्वीर भी भगदड़ से पहले की है, जहां देखा जा सकता है कि कैसे सड़क लोगों से खचाखच भरी हुई थी. युवक के दो दोस्त और एक अमेरिकी अब भी लापता है.भगदड़ के बाद कुछ इस तरह दिखा नजारा, भगदड़ में कुचलकर मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है, जबकि 82 अन्य घायलों का इलाज जारी है.

भगदड़ के बाद कुछ इस तरह दिखा नजारा, भगदड़ में कुचलकर मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है, जबकि 82 अन्य घायलों का इलाज जारी है.हैलोवीन डे के दिन त्योहार के आखिर में कद्दू को दफनाने की एक परंपरा भी खास है। इसे पूर्वजों का प्रतीक माना जाता है। इस दिन लोग कद्दू को खोखला करके उसमें जलती हुई मोमबत्तियां डाल देते हैं फिर उसमें डरावनी आकृतियां बनाते हैं। कई लोग इसे अपने घर के बाहर अंधेरे में पेड़ों पर टांग देते हैं।

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …