Wednesday, October 23, 2024 at 8:01 PM

दीवाली की धूम के बीच बदन पर लाइट्स लपेटे नजर आई राखी सावंत, देखें वायरल विडियो

देश में इन दिनों दीवाली की धूम मची हुई है और बाजारों में भी खूब रौनक देखने को मिल रही है।राखी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।दरअसल हाल ही में राखी दिवाली की शॉपिंग करने के लिए निकली थी. वहां उन्होंने अपनी बॉडी पर ही लाइट्स लपेट ली.

हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो में राखी सावंत अपनी पूरी बॉडी पर लाइट्स लपेटे दिखाई दे रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत अपने घर को सजाने के बजाय खुद को ही लाइट से सजाती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी बॉडी पर जगमगाती हुई लड़ी लपेटी राखी सबसे पूछ रही हैं- वो कौन सा पटाखा लग रही हैं।

इसी बीच राखी सावंत भी बाजार में दीवाली शॉपिंग करने गई। इस दौरान वह एक बार फिर अपने ड्रामे से लोगों का ध्यान खींचती नजर आईं। इसपर वहां मौजूद लोग कहते हैं- आइटम बॉम्ब। उनकी बात सुनकर राखी कहती हैं, मैं फटू क्या? मैं फटू क्या? इसके बाद वह फैंस को हैप्पी दीवाली भी विश करती नजर आती हैं और ये भी कहती हैं कि जब से वो लंदन से वापस आई हैं तब से उनके अंदर लंदन की क्वीन आ गई है।

 

 

 

Check Also

‘सिंघम’ करने के लिए खुद को लकी मानती हैं काजल अग्रवाल, बोलीं- फिल्म ने सेट किया नया ट्रेंड

‘सिंघम’ फिल्म को 18 अक्तूबर को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस …