Saturday, December 7, 2024 at 11:14 AM

चारा लेने जंगल गई महिला को उठा ले गया तेंदुआ, नहीं लगा कोई सुराग, साथी ने भागकर बचाई जान

भीमताल : नैनीताल में नौकुचियाताल की ग्राम पंचायत सिलौटी में सोमवार की शाम मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई महिला को तेंदुआ उठाकर ले गया। वहीं, दूसरी महिला ने भागकर जान बचाई और घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी वन कर्मियों के साथ घटना स्थल को रवाना हुए। लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस दौरान जंगल से दराती, खून के धब्बे और बाल मिले हैं।

जानकारी के अनुसार, शाम करीब पांच बजे लीला देवी (50) स्व नरोत्तम आर्य एक अन्य महिला के साथ जंगल जा रही थी। इस दौरान अचानक तेंदुआ उन पर झपट पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि महिला को तेंदुआ नहीं बाघ ले गया है। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि महिला को तेंदुआ ले गया या बाघ ले गया है।

रुड़की में दर्दनाक हादसा: कोहरा बना काल…ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार, बिहार के दो युवकों की मौत
घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इससे पूर्व भी नौकुचियाताल, चनौती और सिलौटी में तीन बाघ एक साथ देखे जा चुके हैं। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौकै पर टीम गई है। महिला लापता है। फिलहाल तेंदुए के महिला को उठाने का संदेह लग रहा है।

Check Also

आनंद विहार के लिए चली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की मौत, पोस्टमार्टम के बाद दफनाया

कोटद्वार : कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल के लिए चली एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से वयस्क …