Saturday, November 23, 2024 at 11:06 AM

कर्नाटक के मंगलुरु का पीएम मोदी ने किया दौरा, 3800 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

मंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार दोपहर कर्नाटक के तटीय शहर मंगलुरु का दौरा करेंगे, जहां वह करीब 3,800 करोड़ रुपये की मशीनीकरण व औद्योगीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे।  इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कोचीन में देश के पहले स्वदेशी युद्धपोत INS विक्रांत को भारतीय नौसेना को समर्पित किया।

पड़ोसी राज्य केरल में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मोदी बंदरगाह शहर मंगलुरु पहुंचेंगे और कुछ घंटे तक वहां रुकेंगे। कर्नाटक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मोदी का यह दौरा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में एक नयी ऊर्जा का संचार कर सकता है।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि गोल्डफिंच शहर के मैदान में होने वाले कार्यक्रम में लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा भाजपा के एक लाख कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

ने कार्यक्रम में केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लगभग 70,000 लोगों को आमंत्रित किया है. कार्यक्रम में दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिले के विभिन्न हिस्से के लोगों के आने की संभावना है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …