Saturday, November 23, 2024 at 8:23 AM

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच शेयर बाजार के कारोबार में बड़ी गिरावट के बाद आज दिखी बढ़ोतरी, सेंसेक्स में 1000 अंकों का उछाल

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर बढ़ोतरी की है. रूस पर लगाए गए प्रतिबंधो के बाद  को अमेरिकी बाजार मजबूती में रहे थे.

कल भारतीय शेयर बाजार में युद्ध के चलते इन्वेस्टरों को नुकसान हुआ था, जिसके बाद आज उन्हें एक सुनहरा मौका मिला है. आज सुबह बाजार प्री-ओपन सेशन के खुलने से पहले ही ग्रीन था.

बाजार के खुलते ही सेंसेक्स 792 अंकों के उछाल  के साथ 55321 के स्तर पर और निफ्टी 268 अंकों के उछाल के साथ 16515 के स्तर पर खुला। आज लोग बढ़-चढ़कर खरीददारी कर रहे है  .

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के ऐलान के बाद भारतीय शेयर मार्किट में बाजार को जबरदस्त झटका लगा था. सेंसेक्स ने 13 सौ अंक से ज्यादा की भारी-भरकम गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी.

भारतीय इन्वेस्टरों को जबरदस्त झटका लगा, सेंसेक्स 13 सौ अंक से ज्यादा की गिरावट में रहा जबकि निफ्टी 350 अंक से ज्यादा गिरकर 16,700 से भी नीचे आ चुका था. इसलिए आज इन्वेस्टर बाजार को नए मौके के रूप में देख रहे है .

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …