Saturday, November 23, 2024 at 6:42 AM

दिल्ली मुंबई सहित कई बड़े राज्यों में आज ये रहा पेट्रोल-डीजल का दाम, जरुर देखें

तेल विपणन कंपनियों की ओर से दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के करोड़ों लोगों के लिए लगातार राहत भरी खबर आ रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ खास बदलाव नहीं किया है।

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 6 बजे से पेट्रोल 95 रुपये और 41 रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है तो डीजल के दाम 86 रुपये और 67 पैसे प्रति लीटर हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में तकरीबन 20 रुपये का अंतर है।

दिल्ली से सटे शहर नोएडा में पेट्रोल 95 रुपये 64 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 87 रुपये 14 पैसे प्रति लीटर है। इसी तरह एनसीआर के एक अन्य शहर गाजियाबाद में पेट्रोल 95 रुपये 29 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल की कीमत 86 रुपये और 80 पैसे प्रति लीटर है।

कुल मिलाकर दिल्ली के साथ नोएडा और गाजियाबाद में पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ खास अंतर नहीं है।विभिन्न तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा दामों की जानकारी देने के लिए कई तरह के इंतजाम किए हैं। इसके तहत आप पेट्रोल पंप पर भी ताजा अपडेट ले सकते हैं।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …