Friday, November 22, 2024 at 9:08 PM

Omicron के खतरे ने बढ़ाई अमेरिका की चिंता, एक सप्ताह में 3 प्रतिशत केस आए सामने

अमेरिका में ओमीक्रॉन (Omicron) से प्रभावित मरीजों में जबरदस्त तरीके से बढ़ोतरी हुई है. अमेरिका में पिछले एक सप्ताह में जहां 3 प्रतिशत केस था वह बढ़कर 73 प्रतिशत हो गया है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने एक मॉडल में कहा कि यह साप्ताहिक रूप से अपडेट आंकड़ा है.

वहीं बीते एक सप्ताह पहले तक अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट के ही मामले सबसे ज्यादा थे, लेकिन अब यहां इनकी संख्या सिर्फ 27 प्रतिशत ही रह गई है. ओमीक्रॉन वेरिएंट में लगातार हो रही वृद्धि के बाद यह तेजी से प्रसार हो रहा है.

लगातार बढ़ते केस की वजह से अमेरिका में तेजी से फैलने वाला वेरिएंट संक्रमण की एक लहर पैदा कर सकता है जिससे एक बार फिर से अमेरिकी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को प्रभावित कर सकता है. हालांकि इस बात के प्रमाण हैं कि ओमीक्रॉन डेल्टा की तुलना में अधिक गंभीर नहीं है.

सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (CDC) ने बताया कि अमेरिका में एक सप्ताह में ही ओमीक्रॉन के मामले में छह गुना की बढ़ोतरी हुई है. सीडीसी का कहना है कि अमेरिका में कई हिस्सो में ओमीक्रॉन का संक्रमण बढ़ सकता है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …