Friday, November 22, 2024 at 12:36 PM

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक हुई समाप्त, 70 एकड़ क्षेत्र के विकार पर हुई चर्चा

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक कल समाप्त हुई बैठक में राम मंदिर के संपूर्ण 70 एकड़ क्षेत्र का विकास की रूपरेखा पर चर्चा हुई भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के अध्यक्षता में मंदिर निर्माण समिति की बैठक 2 दिन तक चली कल ट्रस्ट के स्थाई कार्यालय का शिलान्यास हुआ.

राम मंदिर क्षेत्र ट्रस्ट के इस बैठक में यह नतीजा निकला कि पहले वैकल्पिक व्यवस्था की जाए तब मार्गों को चौड़ा किया जाए इसके साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सीवर ट्रीटमेंट प्लांट इलेक्ट्रिसिटी और पानी की आवश्यकता की पूर्ति और उसके लगने वाले उपकरण तथा रखरखाव पर मंथन हुआ है साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में भी अग्निशमन दल के प्रबंध पर भी विचार विमर्श किया गया है.

बैठक के दूसरे दिन मार्ग में आने वाली चुनौतियों को जानने के लिए खुद सड़कों पर निकले अयोध्या की मुख्य सड़कों से होते हुए वह राम जन्म परिसर तक गए और इस बात का अनुमान लगाया कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर किस जगह पर पार्किंग की सुविधा की जानी चाहिए तथा फोरलेन सड़कें या सड़क चौड़ीकरण से मार्केट पर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा इस पर मंथन किया गया.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …